वार्ड 14 की संगीता ने किया सघन दौरा
देवघर. वार्ड 14 के पार्षद प्रत्याशी संगीता साह ने अंतिम जोर लगाते हुए सघन दौरा कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने मुहल्ले के विकास के नाम पर वोट मांगा. संगीता साह ने अपने समर्थकों के साथ मुहल्ले के साकेत विहार, श्रीकांत रोड, सिविल लाइन, गांधीनगर, कुमुदनी घोष रोड आदि […]
देवघर. वार्ड 14 के पार्षद प्रत्याशी संगीता साह ने अंतिम जोर लगाते हुए सघन दौरा कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने मुहल्ले के विकास के नाम पर वोट मांगा. संगीता साह ने अपने समर्थकों के साथ मुहल्ले के साकेत विहार, श्रीकांत रोड, सिविल लाइन, गांधीनगर, कुमुदनी घोष रोड आदि जगहों पर जनसंपर्क चलाया. मौके पर गुलसन दास, बलराम दशोंधी, सुभाष चौधरी, गोल्डन, प्रभाष चौधरी, सोहन, बेबी रोमा, मंजू दास, पूनम देवी, वीणा मंडल, सुमित मिश्रा, डेजी, प्रतिभा मिश्रा, ज्योति, नीलम देवी आदि मौजूद थे. फोटो सिटी में वार्ड 14 के नाम से रिनेम है