सिंडिकेट बैंक के ऋण षिविर में बंटे 1 करोड 97 लाख कि परिसम्पत्ति
फोटो :- सिंडिकेट बैंक ऋण षिविर का सारठ बाजार :- सिंडिकेट बैंक, देवघर प्रमंडल के द्वारा प्रभा होटल कम्प्लेक्स में एक दिवसीय सूक्ष्म लघु उद्योग एवं खुदरा ऋण षिविर का आयोजन किया गया। षिविर का उदघाटन सिंडिकेट बैंक देवघर के मुख्य षाखा प्रबंधक राजीव कुमार पाण्डे के द्वारा किया गया। षिविर में सिंडिकेट बैंक के […]
फोटो :- सिंडिकेट बैंक ऋण षिविर का सारठ बाजार :- सिंडिकेट बैंक, देवघर प्रमंडल के द्वारा प्रभा होटल कम्प्लेक्स में एक दिवसीय सूक्ष्म लघु उद्योग एवं खुदरा ऋण षिविर का आयोजन किया गया। षिविर का उदघाटन सिंडिकेट बैंक देवघर के मुख्य षाखा प्रबंधक राजीव कुमार पाण्डे के द्वारा किया गया। षिविर में सिंडिकेट बैंक के षाखा घोरपराय, सबैजोर एवं तिलकपुर के षाखा प्रबंधकों ने षिविर में भाग लिया। सिंडिकेट बैंक द्वारा आयोजित सूक्ष्म लघु उद्योगा एवं खुदरा ऋण षिविर में 46 लाभुकों के बीच कुल 1 करोड 97 लाख की परिसंपत्ति का वितरण किया गया। मुख्य प्रबंधक श्री पाण्डे ने कहा कि बैंक से ऋण लेकर उसका सही उपयोग करें एवं बैक का कर्जा समय पर चुकायें। साथ ही बताया कि देवघर प्रमंडल के सिंडिकेट बैंक के सभी षाखाओं में 30 मई तक इस योजना के तहत ऋण प्रदान किये जायेगें। वहीं सबैजोर षाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक के साथ सही ट्रांजक्सन करें एवं बैंक से ऋण लेकर लाभांवित हो। मौके पर घोरपरास षाखा के प्रबंधक विकास कुमार यादव, सबैजोर के षाखा प्रबंधक अषोक कुमार, तिलकपुर षाखा के षाखा प्रबंध दिलीप कुमार महतो मौजुद थे।