देर रात चला चेकिंग अभियान, 25 वाहनों से दो लाख की वसूली

– जसीडीह, कुंडा समेत कई अन्य इलाके में चला सघन वाहन चेकिंग अभियानसंवाददाता, देवघर बीती रात चुनावी प्रक्रिया के तहत जसीडीह, कुंडा समेत अन्य इलाके में सघन वाहन चेकिंग अभियान चला. इस दौरान परिवहन पदाधिकारी व वीएसटी( विडियो सर्विलांस टीम) व कर्मचारियों की टीम ने लगभग 174 वाहनों के कागजात, ओवरलोडिंग के साथ-साथ अवैध हथियार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 1:05 AM

– जसीडीह, कुंडा समेत कई अन्य इलाके में चला सघन वाहन चेकिंग अभियानसंवाददाता, देवघर बीती रात चुनावी प्रक्रिया के तहत जसीडीह, कुंडा समेत अन्य इलाके में सघन वाहन चेकिंग अभियान चला. इस दौरान परिवहन पदाधिकारी व वीएसटी( विडियो सर्विलांस टीम) व कर्मचारियों की टीम ने लगभग 174 वाहनों के कागजात, ओवरलोडिंग के साथ-साथ अवैध हथियार व पैसों की जांच हुई. चेकिंग के दौरान ओवरलोड वाहनों से बतौ1र जुर्माना 25 वाहनों से लगभग दो लाख एक हजार रुपये वसूले गये. जांच टीम में डीटीओ एसपी झा, वीएसटी के पंकज कुमार, प्रधान सहायक डीएन राय, कर्मी आनंद कुमार समेत वरूण कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version