मंडल कारा में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन, वक्ताओं ने कहा
हेडिंग ::::::कानून का सम्मान करें, गलत मुकदमा नहीं करें- फोटो है …सुभाष के फोल्डर में —————–जेल अदालत में मामलों की हुई सुनवाईविधि संवाददाता, देवघरजिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मंडल कारा देवघर में जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता करते हुए प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश तृतीय […]
हेडिंग ::::::कानून का सम्मान करें, गलत मुकदमा नहीं करें- फोटो है …सुभाष के फोल्डर में —————–जेल अदालत में मामलों की हुई सुनवाईविधि संवाददाता, देवघरजिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मंडल कारा देवघर में जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता करते हुए प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश तृतीय कुमार क्रांति प्रसाद ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार आपको न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर है. जिसका कोई सहारा नहीं है, उनके लिए डालसा सदैव सहारा के लिए तैयार है. डालसा से जुड़े सीनियर वकील इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है. कानून का सम्मान करें और गलत मुकदमा नहीं करें. श्री प्रसाद ने कहा कि छोटे-छोटे मुकदमों को सुलह के आधार पर निबटायें. इस अवसर पर मुख्यालय एसडीपीओ नवीन शर्मा ने पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी. वरीय अधिवक्ता राज कुमार शर्मा ने सबों को आत्ममंथन करने की सलाह दी, जबकि एफ मरीक ने कानून की बारीकियों पर प्रकाश डाला. बंदियों ने जेल अदालत में अपनी-अपनी समस्याओं को रखा और समाधान की प्रार्थना की. धन्यवाद ज्ञापन डा राजमणि प्रसाद ने किया. इस अवसर पर वीरेश वर्मा, संजय कुमार सिन्हा समेत काफी संख्या में बंदी मौजूद थे. ————–