मां काली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा

फोटो मेल से सारवां. प्रखंड क्षेत्र के भंडारो पंचायत अंतर्गत बलिडीह गांव में नव निर्मित मंदिर में मां काली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसका नेतृत्व संजय यादव ने किया. इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ 111 कन्याओं व महिलाओं के द्वारा कलश लेकर गांव की परिक्रमा करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 8:05 PM

फोटो मेल से सारवां. प्रखंड क्षेत्र के भंडारो पंचायत अंतर्गत बलिडीह गांव में नव निर्मित मंदिर में मां काली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसका नेतृत्व संजय यादव ने किया. इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ 111 कन्याओं व महिलाओं के द्वारा कलश लेकर गांव की परिक्रमा करते हुए अजय नदी के हरिबोला घाट पहंुची. जहां पंडित मोहनानंद झा, हृदय झा व श्रीकांत झा के द्वारा संयुक्त रूप से वैदिक विधान से कलश पूजन किया गया व कलश में जल भारा गया. कीर्तन मंडलियों द्वारा रामधुन का समां बांधते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंची. इस मौके पर अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ किया गया. मौके पर मुखिया सरस्वती देवी एवं अधिवक्ता कैलाश यादव द्वारा दस किलो का घंटा मंदिर में दान किया गया. संचालन में सचिव दिलीप यादव, कोषाध्यक्ष बहादुर यादव, योगेंद्र वर्मा, पावन यादव, सुधीर यादव, पंकज यादव, नीरज यादव, पितांबर यादव, झकसु यादव, विवेकाकांत यादव, कूलदेव यादव, जगदीश, राजेंद्र, विकास, श्रवण, नुनदेव, हरेष, गुरूदयाल, कृश्णा, भुवनेष्वर, आदि ने अहम भुमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version