नये शैक्षणिक सत्र में जुड़ेंगें छह नये कोर्स
देवघर : नये शैक्षणिक सत्र 15-16 में देवघर कॉलेज देवघर में छह नये कोर्स को इंट्रोडय़ूस किये जाने की योजना है. इसमें बीसीए, बीबीए, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस एंड इंफॉरमेशन साइंस, बी कॉम (ऑनर्स) सोसियोलॉजी एवं म्यूजिक कोर्स शामिल है. प्रिंसिपल डॉ सीताराम सिंह ने बताया कि भारत सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग, यूजीसी […]
देवघर : नये शैक्षणिक सत्र 15-16 में देवघर कॉलेज देवघर में छह नये कोर्स को इंट्रोडय़ूस किये जाने की योजना है. इसमें बीसीए, बीबीए, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस एंड इंफॉरमेशन साइंस, बी कॉम (ऑनर्स) सोसियोलॉजी एवं म्यूजिक कोर्स शामिल है.
प्रिंसिपल डॉ सीताराम सिंह ने बताया कि भारत सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग, यूजीसी एवं राज्य सरकार के संकल्प के अनुसार ग्रोस इंरॉलमेंट रेसियो (जीइआर) के तहत महाविद्यालय विकास समिति ने निर्णय लिया है कि तत्काल देवघर कॉलेज में डिग्री स्तर में अध्यापन शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय से अनुरोध किया जाये. निर्णय के अनुसार सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय से अनुरोध किया गया.
मौखिक रूप से नये कोर्स आरंभ करने की स्वीकृति मिल गयी है. छात्रों की अभिरुचि को देखते हुए होम साइंस, साइकोलॉजी, ज्योग्रफी, जियो-लॉजी, एलएसडल्यू, स्टेटिक्स, गांधीयन थॉट, आर इकोनॉमिक्स, बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड कास कम्यूनिकेशन, मानव शास्त्र (एंथ्रोपॉलोजी), प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति एवं संथाली भाषा का साहित्य की पढ़ाई के लिए कॉलेज कैंपस में पर्याप्त जगह है. राज्य की नीति एवं सामाजिक समस्याओं से निजात प्राप्ति एवं उच्च शिक्षा के उन्नयन को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक पहल करेंगे.