नगर निगम चुनाव. थमा प्रचार का शोर
-07 मेयर व 296 वार्ड पार्षद प्रत्याशी चुनाव मैदान में-1 लाख 43 हजार 111 वोटर करेंगे मतदान-77429 पुरुष व 65682 महिला हैं वोटर-सुबस सात बजे से शाम पांच बजे तक डाले जायेंगे वोट-64 अतिसंवेदनशील, 73 संवेदनशील और 23 सामान्य बूथ बनाये गये-800 कर्मियों व पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्तिमुख्य संवाददाता, देवघरनगर निगम चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार का […]
-07 मेयर व 296 वार्ड पार्षद प्रत्याशी चुनाव मैदान में-1 लाख 43 हजार 111 वोटर करेंगे मतदान-77429 पुरुष व 65682 महिला हैं वोटर-सुबस सात बजे से शाम पांच बजे तक डाले जायेंगे वोट-64 अतिसंवेदनशील, 73 संवेदनशील और 23 सामान्य बूथ बनाये गये-800 कर्मियों व पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्तिमुख्य संवाददाता, देवघरनगर निगम चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार का शोर रविवार को थम गया. प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशी पूरी ताकत झोंकी. समयावधि के अंदर ही मेयर प्रत्याशियों ने रैली, पद यात्रा व जनसंपर्क किया. मेयर प्रत्याशियों में रीता राज, सावित्री देवी, रीता नरौने, रीता चौरसिया, मंजू देवी, कंचनमाला देवी व अनिता चौधरी पूरे दम-खम के साथ चुनाव लड़ रही हैं. इस तरह सात मेयर और 296 वार्ड पार्षद प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला निगम क्षेत्र के एक लाख 43 हजार 111 मतदाता करेंगे. जिसमें 77 हजार 429 पुरुष व 65682 महिला वोटर शामिल हैं. पोलिंग पार्टी सोमवार की शाम तक बूथ तक पहुंच जायेगी. 160 बूथों पर 26 मई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. चुनाव कार्य में 800 कर्मियों व पदाधिकारियों के अलावा लगभग 550 फोर्स की तैनाती होगी.