वार्ड प्रत्याशियों ने रैली निकाल किया जनसंपर्क
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह नगर निगम देवघर के वार्ड प्रत्याशियों ने जसीडीह के अपने-अपने क्षेत्र रैली व पैदल घर-घर पहुंच मतदाताओं से संपर्क कर वोट मांगे. वार्ड छह के प्रत्याशी राजन सिंह ने रविवार को समर्थकों के साथ हनुमान नगर, सिमरिया, कालीपुर, चकाई मोड़ आदि स्थानों में जनसंपर्क अभियान चला […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह नगर निगम देवघर के वार्ड प्रत्याशियों ने जसीडीह के अपने-अपने क्षेत्र रैली व पैदल घर-घर पहुंच मतदाताओं से संपर्क कर वोट मांगे. वार्ड छह के प्रत्याशी राजन सिंह ने रविवार को समर्थकों के साथ हनुमान नगर, सिमरिया, कालीपुर, चकाई मोड़ आदि स्थानों में जनसंपर्क अभियान चला कर मतदताओं से वोट मांगे. इस अवसर पर गोपाल देव, राजेश रंजन, बलदेव दास, प्रभु नंदन किशोर,कारू राउत, पुटन राउत, मनोहर सिंह, रामलायक सिंह, अर्जुन पंडित, संतोष पंडित, सुधीर सिंह, लाल परीखा सिंह आदि थे.अमित कुमार (नाटू) ने रैली निकाल मांगा वोटनगर निगम देवघर के एक प्रत्याशी अमित कुमार (नाटू) ने समर्थकों के साथ शनिवार शाम वार्ड क्षेत्र में रैली निकाल लोगों से संपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान अमित ने संथाली, जसीडीह बाजार, धर्मपुर आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया. इस अवसर पर सुभाष राउत, सुशील कुमार राम, अरविंद कुमार सहित दर्जनों समर्थक थे.वार्ड प्रत्याशी दिलीप ने किया जनसंपर्क वार्ड एक के प्रत्याशी दिलीप राम ने भी शनिवार शाम रैली निकाल जनसंपर्क किया. श्री राम ने संजय राव, रोहित पाठक, समीर कुमार आदि समर्थकों के साथ रैली निकाल संथाली, जसीडीह बाजार, सिनेमाहॉल रोड आदि का भ्रमण कर लोगों से वोट के लिए अपील की.बालेश्वर ने चुनाव चिन्ह के साथ निकाली रैली वार्ड नंबर एक के प्रत्याशी बालेश्वर वर्णवाल ने समर्थकों व चुनाव चिह्न के साथ रैली निकाल कर वार्ड क्षेत्र में भ्रमण किया. श्री वर्णवाल ने रमेश साह, मुकेश वर्णवाल, टिंकु वर्णवाल, दिलीप वर्णवाल आदि के साथ जसीडीह बाजार, धर्मपुर, धर्मशाला रोड, संथाली आदि का भ्रमण कर अपने पक्ष में वोट का अनुरोध किया.