सुबह सात बजे से मिलेगा मतदानकर्मियों को इवीएम
फोटो : सुभाष में – चुनाव सामग्री का पैकेट तैयारसंवाददाता, देवघरनगर निगम चुनाव 2015 के लिए 25 मई को सुबह सात बजे कुल 800 मतदान कर्मी केकेएन स्टेडियम में उपस्थित होंगे. मतदान कर्मियों को केके स्टेडियम में चुनाव सामग्री व इवीएम सौंपा जायेगा. इसके बाद पंडाल में मतदानकर्मी इवीएम व चुनाव सामग्री का मिलान करेंगे. […]
फोटो : सुभाष में – चुनाव सामग्री का पैकेट तैयारसंवाददाता, देवघरनगर निगम चुनाव 2015 के लिए 25 मई को सुबह सात बजे कुल 800 मतदान कर्मी केकेएन स्टेडियम में उपस्थित होंगे. मतदान कर्मियों को केके स्टेडियम में चुनाव सामग्री व इवीएम सौंपा जायेगा. इसके बाद पंडाल में मतदानकर्मी इवीएम व चुनाव सामग्री का मिलान करेंगे. कर्मियों को वाहनों से निर्धारित रुट लाइन से मतदान केंद्रों तक पहुंच जाना है. मतदान कर्मी केकेएन स्टेडियम में पार्टीवार योगदान करेंगे. पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारियों से व्यवस्थित ढ़ंग से योगदान प्राप्त करने के लिए तीन पंडाल बनाये गये हैं. मतदान दल संख्या एक से 55 तक पंडाल संख्या-1 में योगदान लिया जायेगा. पंडाल संख्या दो में 56 से 123 तक मतदान योगदान देंगे. पंडाल संख्या तीन में मतदान दल संख्या 124 से 176 तक का योगदान तीन टेबुलों पर प्राप्त किया जायेगा. पंडाल संख्या चार में सेक्टर दंडाधिकारियों का योगदान प्राप्त कर उन्हें नियुक्ति पत्र तथा आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध कराया जायेगा. डीसी ने लिया तैयारियों का जायजाकेकेएन स्टेडियम में इवीएम व सामग्री के वितरण की तैयारियों का जायजा लेने डीसी अमीत कुमार पहुंचे. डीसी ने चारों पंडाल का निरीक्षण कर इवीएम एवं सामग्री कोषांग के प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सोमवार को निर्धारित समय पर मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री व इवीएम का वितरण कार्य शुरू कर दिया जाना है. इस अवसर पर इवीएम कोषांग प्रभारी इंदु रानी व उप निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह आदि थे.