रविवार को दोपहर में मोहनपुर सीएचसी में लटका रहा ताला!

फोटो : अमरनाथ में मोहनपुर सीएचसी के नाम सेप्रतिनिधिमोहनपुर सीएचसी की हालत बदत्तर है. रविवार को दो 3:20 बजे तक सीएचसी से डॉक्टर गायब थे. सीएचसी के मुख्य दरवाजा पर ताला लटका. सीएचसी प्रभारी डॉ श्याम सुंदर का चेंबर समेत अन्य विभागों में भी ताला लटका हुआ था. दोपहर 3:25 में सीएचसी का मुख्य दरवाजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 4:04 PM

फोटो : अमरनाथ में मोहनपुर सीएचसी के नाम सेप्रतिनिधिमोहनपुर सीएचसी की हालत बदत्तर है. रविवार को दो 3:20 बजे तक सीएचसी से डॉक्टर गायब थे. सीएचसी के मुख्य दरवाजा पर ताला लटका. सीएचसी प्रभारी डॉ श्याम सुंदर का चेंबर समेत अन्य विभागों में भी ताला लटका हुआ था. दोपहर 3:25 में सीएचसी का मुख्य दरवाजा समेत प्रभारी के चेंबर का ताला खुला. एकमात्र एएनएम कार्य करने में जुटी. सीएचसी की इस अव्यवस्था पर मोहनपुर के लोगों में नाराजगी है. रविवार को ताला बंद रहने से कई मरीजों को बगैर इलाज कराये लौटना पड़ा. पूर्व में भी मोहनपुर की अव्यवस्था पर स्थानीय लोगों समेत जनप्रतिनिधियों ने भी आवाज उठायी है, लेकिन इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई. सीएचसी में सारी सुविधा होने के बाद भी डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज को चक्कर लगाना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version