अप्रैल में यातायात पुलिस ने 1488 वाहनों से वसूला 45.27 लाख रुपये जुर्माना

अप्रैल माह में देवघर यातायात थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर चलाये गये चेकिंग अभियान में 1488 गाड़ियों से 45,27,650 रुपये का जुर्माना वसूला है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 7:35 PM

509 चालकों का लाइसेंस जब्त कर तीन महीने के लिए निलंबन का डीटीओ को भेजा प्रस्ताव वरीय संवाददाता, देवघर अप्रैल माह में देवघर यातायात थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर चलाये गये चेकिंग अभियान में 1488 गाड़ियों से 45,27,650 रुपये का जुर्माना वसूला है. जानकारी के मुताबिक, एक से 30 अप्रैल तक चलाये गये अभियान में यातायात पुलिस ने यह फाइन वसूली की है. इस अवधि में यातायात पुलिस ने 509 वाहन चालकों के लाइसेंस जब्त कर तीन महीने तक के लिए निलंबित कराने के लिए प्रतिवेदन जिला परिवहन पदाधिकारी को भेजा है. उक्त सभी वाहन चालक सिंगल हेलमेट में पकड़े गये थे. पीछे बैठने वाले यात्री बिना हेलमेट के सफर कर रहे थे. जानकारी हो कि, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में देवघर यातायात पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसके बावजूद लोगों में अब भी जागरुकता की कमी है. रोजाना देवघर यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में 50 से अधिक वाहन चालक ऐसे नियम तोड़ते पकड़े जाते हैं. इधर, दो दिनों में छह व सात मई को चलाये गये चेकिंग अभियान में यातायात पुलिस ने 76 गाड़ियों से 2,53,400 रुपये जुर्माना वसूला है. यातायात पुलिस के अनुसार, यातायात पुलिस ने अलग-अलग जगह चेकिंग अभियान चलाकर 82 गाड़ियों की जांच की. इस दौरान छह गाड़ियों व 27 चालकों का लाइसेंस जब्त किया गया. जानकारी के मुताबिक, जब्त लाइसेंस को तीन महीने के लिए निलंबित करने का प्रतिवेदन डीटीओ को भेजा जायेगा. लोगों से यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करने की अपील की है. साथ ही गाड़ी वालों को कागजात सहित लाइसेंस साथ लेकर चलने, चारपहिया गाड़ी वालों से सीट बेल्ट लगाने व बाइक वालों से डबल हेलमेट के प्रयोग करने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version