पति ने बच्चे को कुएं में फेंका था : अनिता

प्रभात फॉलोअप- मामला : भितयाना गांव के एक कुएं में बच्चे की डूबने से हुई मौत का- बच्चे की मां के बयान पर जसीडीह में प्राथमिकी दर्ज- पति किशुन यादव को बनाया गया आरोपितप्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भितयाना गांव के एक कुएं में बच्चे की डूबने से हुई मौत मामले में पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 7:05 PM

प्रभात फॉलोअप- मामला : भितयाना गांव के एक कुएं में बच्चे की डूबने से हुई मौत का- बच्चे की मां के बयान पर जसीडीह में प्राथमिकी दर्ज- पति किशुन यादव को बनाया गया आरोपितप्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भितयाना गांव के एक कुएं में बच्चे की डूबने से हुई मौत मामले में पुलिस ने अनिता देवी उर्फ पबिया देवी (बच्चे की मां) के बयान पर पिता किशुन यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जसीडीह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि अनिता देवी ने कहा कि कई वर्ष पूर्व उसकी शादी भितयाना गांव के किशुन यादव के साथ हुई थी. इसके बाद पति दहेज आदि को लेकर प्रताडि़त कर मारपीट करता था. बीते रविवार को भी उसके साथ मारपीट की. इसके बाद वह पुत्र को लेकर घर से बाहर निकल गयी. इसी दौरान पीछे से उसका पति आया और पुत्र को छीन कर कुएं में फेंक दिया, तो पुत्र को बचाने के लिए वह कुआं में कूद गयी. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से दोनों को कुएं से बाहर निकाला गया, तब तक पुत्र की मौत हो चुकी थी. थाना प्रभारी श्री महतो ने कहा कि अनिता के बयान पर थाने में मामला दर्ज कर भादवि की धारा-498 ए,304 के तहत बच्चे के पिता किशुन यादव को आरोपित बनाया गया है. साथ ही किशुन की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version