फोटो शुभंकर एवं विपुल के नाम से विजय फोल्डर में है.- शुभंकर बोस कोलकाता व विपुल देवघर के रहने वालेसंवाददाता, देवघर सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में 96.2 फीसदी अंक हासिल करने वाले साइंस टॉपर रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर के शुभंकर बोस व संत जेवियर्स हाइस्कूल देवघर के विपुल कुमार मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं. शुभंकर ने कहा कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने का सपना बचपन से ही देखा है. माता-पिता व परिवार के सभी सदस्यों का पूरा सहयोग पढ़ाई व करियर को आगे बढ़ाने में मिल रहा है. उन्होंने कहा कि युवाओं को मेहनत पर हमेशा भरोसा करना चाहिए. मेहनत का फल निश्चित रूप से मिलता है. विपुल ने कहा कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने की प्रेरणा अपने माता-पिता से मिली है. 12वीं की परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त किया. निश्चित रूप से आगे भी मेहनत का परिणाम मिलेगा. इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान औसतन प्रतिदिन आठ से 10 घंटे तक पढ़ाई करता था. युवाओं को असफलता से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि सही तरीके से पढ़ेंगे, मेहनत करेंगे तो सफलता मिलेगी. कोलकाता के रहने वाले शुभंकर बोस के पिता प्रताप बोस पेप्सी कंपनी में सीनियर एग्रो मैनेजर हैं. वर्तमान में बैंकॉक में कार्यरत हैं. मां अनिता बोस गृहिणी हैं. 10वीं की परीक्षा आदित्य एकेडमी कोलकाता से 10 सीजीपीए के साथ उत्तीर्ण किया था. विपुल के पिता दीनबंधु पांडेय मध्य विद्यालय सिमरिया जसीडीह में सरकारी शिक्षक व मां अंबिका पांडेय गृहिणी हैं. विपुल ने 10वीं की परीक्षा संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह से 92 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण किया था.
BREAKING NEWS
साइंस टॉपर विपुल व शुभंकर का लक्ष्य मैकेनिकल इंजीनियर बनना
फोटो शुभंकर एवं विपुल के नाम से विजय फोल्डर में है.- शुभंकर बोस कोलकाता व विपुल देवघर के रहने वालेसंवाददाता, देवघर सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में 96.2 फीसदी अंक हासिल करने वाले साइंस टॉपर रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर के शुभंकर बोस व संत जेवियर्स हाइस्कूल देवघर के विपुल कुमार मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं. शुभंकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement