12वीं में जीडी डीएवी पब्लिक स्कूल की राज रानी व चारुल प्रिया अव्वल
फोटो विजय में डीएवी फोल्डर में रिनेम है.संवाददाता, देवघर गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल का बारहवीं का परीक्षा परिणाम गत वर्ष की तुलना में बेहतर रहा. विज्ञान की परीक्षा में 142 छात्र एवं वाणिज्य की परीक्षा में 15 छात्र सफल हुए. विज्ञान में सर्वाधिक 96 फीसदी अंक राज रानी ने प्राप्त की. ज्ञान प्रकाश ने […]
फोटो विजय में डीएवी फोल्डर में रिनेम है.संवाददाता, देवघर गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल का बारहवीं का परीक्षा परिणाम गत वर्ष की तुलना में बेहतर रहा. विज्ञान की परीक्षा में 142 छात्र एवं वाणिज्य की परीक्षा में 15 छात्र सफल हुए. विज्ञान में सर्वाधिक 96 फीसदी अंक राज रानी ने प्राप्त की. ज्ञान प्रकाश ने 93.2 फीसदी एवं अमन कुमार व हिमांशु दास ने क्रमश: 93-93 फीसदी अंक अर्जित किया है. कॉमर्स में चारुल प्रिया ने 94 फीसदी एवं सौम्या ने 90.6 फीसदी अंक हासिल किया है. साइंस की परीक्षा में 10 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक एवं 36 छात्रों ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया. वाणिज्य में दो छात्रों को 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल हुआ है. साइंस टॉप टेननामफीसदीराज रानी96.0 ज्ञान प्रकाश93.2हिमांशु दास93.0आनंद कुमार93.0अक्षेश अनुराग91.8रंजना मिश्रा91.6करण कुमार91.6रिषभ रंजन91.0मनीष गौरव90.8स्निग्धा बनिक 90.8