गौरा जंगल से बरामद शव की हुई पहचान

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के चांदी नदी के समीप गौरा जंगल से बरामद सड़ा-गला शव की पहचान हो गयी है. मृतक चांदन थाना क्षेत्र के कोरहिया गांव निवासी सरजू यादव के पुत्र उमेश यादव(26) की है. मृतक के पिता ने उमेश के शव की पहचान की है. उमेश का ससुराल रढि़या गांव में है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 12:06 AM

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के चांदी नदी के समीप गौरा जंगल से बरामद सड़ा-गला शव की पहचान हो गयी है. मृतक चांदन थाना क्षेत्र के कोरहिया गांव निवासी सरजू यादव के पुत्र उमेश यादव(26) की है. मृतक के पिता ने उमेश के शव की पहचान की है. उमेश का ससुराल रढि़या गांव में है. उमेश का ससुर मेघु यादव है. थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि उमेश अक्सर ससुराल में ही रहता था. वह कभी रिक्शा चलाने या मजदूरी कर जीवनयापन करता था. प्रतीत होता है कि किसी ने दुश्मनी से उमेश की हत्या कर दी है. हत्यारे की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. आखिर एक रिक्शा चालक की हत्या किस वजह से कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version