रेड रोज प्लस टू स्कूल के शुभम राय को सर्वाधिक अंक

संवाददाता, देवघरसीबीएसइ बारहवीं की परीक्षा में रेड रोज स्कूल देवघर के 116 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. परीक्षा में सर्वाधिक अंक 91.2 फीसदी शुभम राय ने प्राप्त किया. प्रतीक शंकर ने 84 फीसदी अंक, अली जरिस ने 83 फीसदी अंक, निकास भारती ने 82 फीसदी अंक, मधु केसरी ने 80 फीसदी अंक एवं अविनाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 1:05 AM

संवाददाता, देवघरसीबीएसइ बारहवीं की परीक्षा में रेड रोज स्कूल देवघर के 116 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. परीक्षा में सर्वाधिक अंक 91.2 फीसदी शुभम राय ने प्राप्त किया. प्रतीक शंकर ने 84 फीसदी अंक, अली जरिस ने 83 फीसदी अंक, निकास भारती ने 82 फीसदी अंक, मधु केसरी ने 80 फीसदी अंक एवं अविनाश कुमार ने 80 फीसदी अंक हासिल किया. रिजल्ट पर विद्यालय परिवार में काफी खुशी है. परीक्षा में 17 छात्र असफल रहे. दोपहर के वक्त परीक्षा का परिणाम जारी हुआ. लेकिन, इंटरनेट के खराब रिसेप्शन की वजह से स्कूल प्रबंधन को रिजल्ट डाउनलोड करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. छात्र-छात्राएं रिजल्ट जानने के लिए लगातार स्कूलों की दौड़ लगा रहे थे. लेकिन, रिजल्ट की जानकारी नहीं मिल रही थी. अंतत: अपराह्न बाद इंटरनेट की सुविधा बहाल होने के बाद रिजल्ट कंपायल हो पाया.

Next Article

Exit mobile version