मेगा लोक अदालत में 76 मामलों का निबटारा
विधि संवाददाता, देवघरमेगा लोक अदालत केपहले दिन मधुपुर कोर्ट में सुलह के आधार पर 73 मामलों का निबटारा हुआ. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित हुआ. आधा दर्जन बेंचों के माध्यम से बैंक , रेलवे एक्ट, बिजली, वन विभाग आदि के मामलों में सुलह हुआ. प्राधिकार के सचिव केके प्रसाद ने बताया कि […]
विधि संवाददाता, देवघरमेगा लोक अदालत केपहले दिन मधुपुर कोर्ट में सुलह के आधार पर 73 मामलों का निबटारा हुआ. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित हुआ. आधा दर्जन बेंचों के माध्यम से बैंक , रेलवे एक्ट, बिजली, वन विभाग आदि के मामलों में सुलह हुआ. प्राधिकार के सचिव केके प्रसाद ने बताया कि देवघर सिविल कोर्ट परिसर में नगर निगम का चुनाव रहने के चलते मेगा लोक अदालत का आयोजन नहीं हो सका. 27 मई से मामलों की सुनवाई होगी और समझौता के माध्यम से केस खत्म कराये जायेंगें. श्री प्रसाद ने कहा कि मधुपुर व देवघर में 30 मई तक मेगा लोक अदालत का आयोजन होगा. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि मेगा लोक अदालत का फायदा लें और मुकदमों के चक्कर से मुक्ति पायें.