नेहा बनना चाहती हैं सीए
फोटो नेहा कुमारी की सिटी में स्कैन है.संवाददाता, देवघरसीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में देवसंघ नेशनल स्कूल की सेकेंड टॉपर नेहा कुमारी ने 94.2 फीसदी अंक प्राप्त किया है. उसकी सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. नेहा का लक्ष्य चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना है. उसके प्रेरणास्रोत मम्मी व पापा हैं. पिता राज कुमार यादव देवघर […]
फोटो नेहा कुमारी की सिटी में स्कैन है.संवाददाता, देवघरसीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में देवसंघ नेशनल स्कूल की सेकेंड टॉपर नेहा कुमारी ने 94.2 फीसदी अंक प्राप्त किया है. उसकी सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. नेहा का लक्ष्य चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना है. उसके प्रेरणास्रोत मम्मी व पापा हैं. पिता राज कुमार यादव देवघर व्यवहार न्यायालय में पेशकार के पद पर कार्यरत हैं. मां रीना देवी गृहिणी हैं. नेहा ने 12वीं की परीक्षा में एकाउंट्स में 91 फीसदी, बिजनेस स्टडी में 95 फीसदी, इंगलिश में 95 फीसदी, इकोनॉमिक्स में 96 फीसदी, मैथ में 85 फीसदी व फिजिकल एजुकेशन में 94 फीसदी अंक प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि युवाओं को लक्ष्य निर्धारित कर ईमानदार प्रयास व श्रम से हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए.