कॉर्निक के पवन राय हुए सम्मानित

फोटो दिनकर के फोल्डर में पवन के नाम सेसंवाददाता, देवघरकला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार की ओर से 2013-2014 के सांस्कृतिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु 41 कलाकारों को राजकीय सम्मान प्रदान किया गया. देवघर के पवन राय को चित्रकला में सम्मान दिया गया. इस संबंध में कॉर्निक की सुधा पांडेय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 10:05 PM

फोटो दिनकर के फोल्डर में पवन के नाम सेसंवाददाता, देवघरकला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार की ओर से 2013-2014 के सांस्कृतिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु 41 कलाकारों को राजकीय सम्मान प्रदान किया गया. देवघर के पवन राय को चित्रकला में सम्मान दिया गया. इस संबंध में कॉर्निक की सुधा पांडेय ने बताया कि श्री राय को रांची के राम दयाल मुंडा ऑडिटोरियम खेल गांव रांची में 25 मई को मंत्री अमर कुमार बाउरी के हाथों 25000 नकद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विभाग के सचिव अविनाश कुमार, निर्देशक ददन चौबे, संस्कृति के निर्देशक अनिल कुमार सिंह, सहायक निर्देशक विजय पासवान आदि उपस्थित थे.