कॉर्निक के स्थापना दिवस पर हवन का आयोजन
संवाददाता, देवघरकला एवं संस्कृति विकास परिषद कॉर्निक संस्था के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती के रूप में पूरे वर्ष मनाया जा रहा है. इस अवसर पर 26 मई को स्थापना दिवस के अवसर पर आरएन बोस लाइब्रेरी परिसर में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके उपरांत परिसर में बच्चों के लिए पार्क […]
संवाददाता, देवघरकला एवं संस्कृति विकास परिषद कॉर्निक संस्था के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती के रूप में पूरे वर्ष मनाया जा रहा है. इस अवसर पर 26 मई को स्थापना दिवस के अवसर पर आरएन बोस लाइब्रेरी परिसर में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके उपरांत परिसर में बच्चों के लिए पार्क का उदघाटन किया गया. मौके पर कॉर्निक के अध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा व डा एनसी गांधी ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपन कर विधिवत उदघाटन किया. इसे सफल बनाने में रोशन कुमार मिश्रा, सुमन कुमार अंबष्ट, उमेश कुमार, प्रतीक खोवाला, मो इरसाद, कार्तिक कुमार, रंजीत, पिनाकी, दीपक, शंभू, चंदन, सुनील, जितेंद्र पांडेय, आनंद आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.