पूर्व स्पीकर के बयान पर दो बने नामजद प्राथमिकी
सारठ. नक्सली संगठन के नाम पर लेवी की मांग व धमकी देने के मामले में पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने चितरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें जिक्र है कि एमके सिंह के नाम से मुरहूआ मुरहूआ, खुंटी से भेजे गये लिफाफा में एक पत्र मिला. जिसमें 50 लाख की रंगदारी की मांग […]
सारठ. नक्सली संगठन के नाम पर लेवी की मांग व धमकी देने के मामले में पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने चितरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें जिक्र है कि एमके सिंह के नाम से मुरहूआ मुरहूआ, खुंटी से भेजे गये लिफाफा में एक पत्र मिला. जिसमें 50 लाख की रंगदारी की मांग की गयी. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी है. खुद को नक्सल आतंकवाद बताते हुए अंत में एमडी खान (1) हजारीबाग (2) भागलपुर का जिक्र किया गया है. साथ ही 15 दिनों की मोहलत देते हुए रांची हटिया स्टेशन पर 50 लाख रुपये पहुंचाने की बात कही गयी है. पूर्व स्पीकर ने इस मामले में पुलिस से उचित कार्रवाई करने की मांग की है.