उमस भरी गरमी पर भरी पड़ा मतदाताओं का जोश

तसवीर है सोहन के फोल्डर में -089- लंबी लाइन में लग मतदाओं ने किया मतदान प्रतिनिधि, जसीडीह प्रचंड गरमी के बावजूद नगर निगम देवघर के जसीडीह क्षेत्र में मतदाताओं के उत्साह में कमी आयी और लंबी लाइन में लग मतदान किये. मंगलवार की सुबह सात बजे मतदान केद्रों में मतदान शुरू होते ही मतदाता उमस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 12:05 AM

तसवीर है सोहन के फोल्डर में -089- लंबी लाइन में लग मतदाओं ने किया मतदान प्रतिनिधि, जसीडीह प्रचंड गरमी के बावजूद नगर निगम देवघर के जसीडीह क्षेत्र में मतदाताओं के उत्साह में कमी आयी और लंबी लाइन में लग मतदान किये. मंगलवार की सुबह सात बजे मतदान केद्रों में मतदान शुरू होते ही मतदाता उमस भरी गरमी को नजरअंदाज कर अपने-अपने केंद्रों में पहुंच उत्साह पूर्वक मतदान किया. जसीडीह क्षेत्र के जसीडीह, रोहिणी, वसुवाडीह,डाबरग्राम, रामचंद्रपुर, चांदपुर, कालीपुर, सिमरिया, गोपालपुर, रतनपुर, संथाली आदि मतदान केंद्रों में युवाओं सहित वृद्ध मतदाताओं ने परची लेकर लाइन में लग अपनी बारी आने पर मतदान किया. वहीं मतदानकर्मियों व सुरक्षा-व्यवस्था में लगे पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों एवं बीएलओ ने भी मतदान कराने में पूरी तत्परता दिखाते हुए मतदान कराये.

Next Article

Exit mobile version