मोहनपुर के निर्भय व संदीप ने 12वीं परीक्षा में लहराया परचम
फोटो : अमरनाथ में निर्भय व संदीप के नाम सेदेवघर : मोहनपुर बाजार निवासी राजेश गुप्ता का पुत्र निर्भय कुमार गुप्ता व सिंहरायडीह गांव निवासी नंदलाल यादव के पुत्र संदीप कुमार यादव ने सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में अपने गांव का नाम रोशन किया है. निर्भय को कुल 93 अंक प्राप्त हुआ. इसमें सर्वाधिक रसायनशास्त्र […]
फोटो : अमरनाथ में निर्भय व संदीप के नाम सेदेवघर : मोहनपुर बाजार निवासी राजेश गुप्ता का पुत्र निर्भय कुमार गुप्ता व सिंहरायडीह गांव निवासी नंदलाल यादव के पुत्र संदीप कुमार यादव ने सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में अपने गांव का नाम रोशन किया है. निर्भय को कुल 93 अंक प्राप्त हुआ. इसमें सर्वाधिक रसायनशास्त्र विषय में 95 अंक प्राप्त हुआ. संदीप को कुल 92 अंक प्राप्त हुआ. संदीप ने भौतिकी विषय में 95 व रसायनशास्त्र विषय में 95 अंक प्राप्त किया. दोनों छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों व शिक्षकों को दी है. छात्रों ने कहा कि कोई भी सफलता के लिए कड़ी मेहनत आवश्यक है. इमानदारी से किया गया मेहनत निश्चित रुप से सफलता दिलाती है.