कमोडिटी फ्यूचर्स पर जागरु कता प्रोग्राम कल

– कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट के विषय में बाजार के भागीदारों को शिक्षित करना- कमोडिटी एक्सचेंजों में हेजिंग, मूल्य जोखिम प्रबंधन व मूल्य खोज प्रणाली की दी जायेगी जानकारी – जागरु कता निर्माण करनादेवघर. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एमसीएक्स), वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) व संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संयुक्त तत्वाधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 12:05 AM

– कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट के विषय में बाजार के भागीदारों को शिक्षित करना- कमोडिटी एक्सचेंजों में हेजिंग, मूल्य जोखिम प्रबंधन व मूल्य खोज प्रणाली की दी जायेगी जानकारी – जागरु कता निर्माण करनादेवघर. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एमसीएक्स), वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) व संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार को आम्रपाली क्लार्क इन में कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट के फायदों पर एक जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन होना है. उक्त जानकारी चेंबर के सचिव आलोक कुमार मल्लिक ने दी. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम संध्या 6.30 बजे शुरू होगा. इसका उद्देश्य बाजार के भागीदारों को कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट की ट्रेडिंग संकल्पना से अवगत कराना तथा एमसीएक्स जैसे कमोडिटी फ्यूचर्स के मंच पर ट्रेडिंग से एसएमई, ट्रेडर्स व उत्पादकों को कैसे फायदा हो, इस विषय में विस्तृत जानकारी दी जानी है. सचिव श्री मल्लिक ने कहा कि वर्तमान परिदृश्यों के मद्देनजर आर्थिक अस्थिरता बढ़ रही है और कमोडिटी के मूल्यों में भारी उतार-चढ़ाव हो रहा है, बाजार के भागीदारों के लिए हेजिंग निश्चित रूप से आवश्यक साधन है जिसके माध्यम से वे अपने जोखिम को कम कर सकते हैं और अपने मार्जिन का बचाव कर सकते हैं. प्रोग्राम में एमसीएक्स के विशेषज्ञ कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट के विभिन्न फंडामेंटल्स, हेजिंग के लाभ और उसके महत्व तथा भारत में कमोडिटी एक्सचेंजों की भूमिका पर अपनी प्रस्तुति देंगे एवं कमोडिटी मार्केट्स के उत्पादों, मूल्य खोज, पारदर्शिता और ट्रेडिंग में जोखिम प्रबंधन पद्धति और सौदों के सेटलमेंट की सारी तकनीकी जानकारी देंगे.

Next Article

Exit mobile version