16 पदों के लिए नोमिनेशन 29 से, समर में उतरेंगे एडवोकेट

संदर्भ : जिला अधिवक्ता संघ चुनाव -2015- 20 जून को डाले जायेंगे वोटविधि संवाददाता, देवघरजिला अधिवक्ता संघ में प्रशासकीय समिति समेत 16 पद के लिए चुनाव होना है. इसके लिए नोमिनेशन 29 मई से आरंभ हो जायेगी. नोमिनेशन की आखिरी तारीख दो जून तक निर्धारित है. चार जून को स्क्रूटनी होगी तथा नोमिनेशन वापसी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:07 PM

संदर्भ : जिला अधिवक्ता संघ चुनाव -2015- 20 जून को डाले जायेंगे वोटविधि संवाददाता, देवघरजिला अधिवक्ता संघ में प्रशासकीय समिति समेत 16 पद के लिए चुनाव होना है. इसके लिए नोमिनेशन 29 मई से आरंभ हो जायेगी. नोमिनेशन की आखिरी तारीख दो जून तक निर्धारित है. चार जून को स्क्रूटनी होगी तथा नोमिनेशन वापसी का कार्य 5 व 6 जून को होगा. मतदान की तिथि 20 जून को रखी गयी है जिसमें तकरीबन एक हजार एडवोकेट अपने प्रतिनिधियों का चयन करेंगे. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, सहायक कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव व गवर्निंग कौंसिल के सदस्यों का चुनाव होना है. अधिवक्ता संघ में चुनाव को लेकर संवाद प्रचार आरंभ हो चुका है. एक दूसरे से लोग सलाह मशविरा करने लगे हैं. कुछ लोग जोड़-तोड़ का समीकरण कर रहे हैं. युवा अधिवक्ताओं सबसे अधिक उत्साह देखा जा रहा है. अब देखना है कि चुनावी समर में कौन-कौन योद्धा उतर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version