मेगा लोक अदालत के दूसरे दिन 89 मामलों में हुआ सुलह
– 30 मई को होगा मेगा लोक अदालत का समापनविधि संवाददाता, देवघरजिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित मेगा लोक अदालत के दूसरे दिन 89 मामलों का निबटारा देवघर न्याय मंडल में हुआ. इसमें देवघर न्याय सदन में 49 तथा मधुपुर कोर्ट में 40 मामलों का निबटारा हुआ. मामलों के निबटारे के लिए देवघर […]
– 30 मई को होगा मेगा लोक अदालत का समापनविधि संवाददाता, देवघरजिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित मेगा लोक अदालत के दूसरे दिन 89 मामलों का निबटारा देवघर न्याय मंडल में हुआ. इसमें देवघर न्याय सदन में 49 तथा मधुपुर कोर्ट में 40 मामलों का निबटारा हुआ. मामलों के निबटारे के लिए देवघर में सात बेंच बनाये गये हैं. यह अदालत 30 मई तक नियमित चलेगी और सुलह के आधार पर मुकदमों का निबटारा किया जायेगा. वनांचल ग्रामीण बैंक, इलाहाबाद बैंक समेत फाइनल फार्म आदि के मामले थे. दूर देहात से गरमी का मौसम रहने के बावजूद भी लोग जुटे थे और मामलों का निबटारा सुलह के आधार पर करवाये. डालसा के सचिव कुमार क्रांति हरेक बेंच में समय समय पर आकर जायजा ले रहे थे. कई विभागों के अधिकारी नहीं मौजूद रहने के चलते मामलों में सुलह नहीं हो सका. बेंच में न्यायिक पदाधिकारी व डालसा से जुड़े अधिवक्ता शामिल हुए.————
