13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल प्रशासन ने यात्री एवं उपभोक्ता पखवारा को ले चलाया कार्यक्रम

प्रतिनिधि, जसीडीह रेल मंत्री के निर्देशानुसार आसनसोल मंडल प्रशासन ने यात्री एवं उपभोक्ता पखवारा को लेकर डीविजन अंतर्गत स्टेशनों कई कार्यक्रम चलाया. उक्त जानकारी आसनसोल डिवीजन के पीआरओ बी मुर्मू ने दी. कहा कि 26 मई से 09 जून 2015 तक रेल यात्री व उपभोक्ता पखवाड़ा मनाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा […]

प्रतिनिधि, जसीडीह रेल मंत्री के निर्देशानुसार आसनसोल मंडल प्रशासन ने यात्री एवं उपभोक्ता पखवारा को लेकर डीविजन अंतर्गत स्टेशनों कई कार्यक्रम चलाया. उक्त जानकारी आसनसोल डिवीजन के पीआरओ बी मुर्मू ने दी. कहा कि 26 मई से 09 जून 2015 तक रेल यात्री व उपभोक्ता पखवाड़ा मनाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए दुमका-शिकारीपाड़ा पैसेंजर (53555/53556) ट्रेन की नियमित सेवा शुरू की गई, पटना-झाझा मेमू (63208) ट्रेन का विस्तारण झाझा से जसीडीह तक किया गया, रॉंची-न्यू जलपाईगुड़ी (18629/18630) ट्रेन की नियमित सेवा शुरू की गई, सतसंगनगर में यूटीएस सह पीआरएस सेवा शुरू की गई, अंडाल स्टेशन के उत्तर दिशा में अतिरिक्त यूटीएस काउंटर खोला गया. साथ ही अन्य यात्री सुविधाएं पिछले वर्ष उपलब्ध कराई गई. वहीं वरिष्ठ मंडल वाणज्यि प्रबंधक ए उपाध्याय ने दुर्गापुर स्टेशन का निरीक्षण कर यात्रियों से संपर्क किया. जबकि भारत स्काउट्स एंड गाइड के स्वयंसेवकों द्वारा गहन स्वच्छता एवं सफाई के लिए प्रचार अभियान चलाया गया. ट्रेनों में एवं प्लेटफॉमार्ें की स्वच्छता पर केंद्रित लघु नाटकों का मंचन मंडल सांस्कृतिक संगठन द्वारा किया गया. जबकि संरक्षा विभाग द्वारा स्थानीय लोगों को तथा समपार का उपयोग करने वालों को संरक्षा संबंधी परामर्श देकर पर्चे बांटे. आरिक्षत डिब्बों में अनाधिकृत यात्रियों द्वारा सफर करना, गंदगी फैलाना,अनाधिकृत रूप से सामान बेचना आदि गतिविधियों के विरु द्ध रेल सुरक्षा बल द्वारा अभियान चलाया गया. मेल/एक्सप्रेस एवं पैंसेंजर ट्रेनों के समय पालन पर कड़ी निगरानी तथा किसी भी विफलता के तत्काल पुनर्स्थापन में सहयोग प्रदान करने के लिए रात के दौरान अधिकारियों द्वारा कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें