शिवसेना नेता पर जनलेवा हमला

तालझारी . शिवसेना के संताल परगना प्रभारी शंकर मंडल पर बुधवार को दो अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की, जिसमें वे बाल-बाल बच गये. श्री मंडल अपने दो साथियों अमरजीत प्रमाणिक व तपन मंडल के साथ राजमहल लौट रहे थे. इसी दौरान तालझारी-तीनपहाड़ मार्ग पर विसनपुर के पास पहले से घात लगाये बैठक दो अज्ञात लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 9:06 PM

तालझारी . शिवसेना के संताल परगना प्रभारी शंकर मंडल पर बुधवार को दो अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की, जिसमें वे बाल-बाल बच गये. श्री मंडल अपने दो साथियों अमरजीत प्रमाणिक व तपन मंडल के साथ राजमहल लौट रहे थे. इसी दौरान तालझारी-तीनपहाड़ मार्ग पर विसनपुर के पास पहले से घात लगाये बैठक दो अज्ञात लोगों ने उन पर फायरिंग की. गोली उन लोगों को नहीं लगी, लेकिन उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो कर पलट गयी. वहीं हमलावर मौके का फायदा उठाकर भाग गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version