गौरा मौजा में डीसी ने किया फ्रेगेंस इंस्टीच्यूट का निरीक्षण

देवघर: सुगंधित फूलों की खेती व इत्र के उत्पादन के लिए केंद्र सरकार की योजना तहत खोले जाने वाले फ्रेग्रेंस इंस्टीच्यूट की जमीन की तलाशी लगातार हो रही है. बुधवार को डीसी अमीत कुमार व सीओ शैलेश कुमार ने मोहनपुर प्रखंड के गौरा मौजा में इसके जिए जमीन का निरीक्षण किया. गौरा मौजा में दर्जनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 12:06 AM

देवघर: सुगंधित फूलों की खेती व इत्र के उत्पादन के लिए केंद्र सरकार की योजना तहत खोले जाने वाले फ्रेग्रेंस इंस्टीच्यूट की जमीन की तलाशी लगातार हो रही है. बुधवार को डीसी अमीत कुमार व सीओ शैलेश कुमार ने मोहनपुर प्रखंड के गौरा मौजा में इसके जिए जमीन का निरीक्षण किया. गौरा मौजा में दर्जनों एकड़ गैर मजरुआ परती कदीम जमीन है. इस इंस्टीच्यूट के लिए करीब 10 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. डीसी ने जमीन का निरीक्षण कर इसकी पूरी रिपोर्ट सीओ को तैयार करने का निर्देश दिया. डीसी ने इंस्टीच्यूट के लिए उक्त जमीन को प्रथम दृष्टया योग्य बताया.