गलत ढंग से किया गया यूनियन का गठन : प्रसादी दास

चितरा. चितरा कोलियरी में कार्यरत यूनियन भारतीय कोलियरी मजदूर सभा का एढोक कमेटी का गठन आनन-फानन मंे गलत ढंग से किया गया है. यह बात कोलियरी कर्मचारी सह मजदूर नेता प्रसादी दास ने कही. उन्होंने कहा कि मैं पूर्व से भारतीय कोलियरी मजदूर सभा यूनियन में सचिव के पद पर कार्यरत हूं और मुझे केंद्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 12:06 AM

चितरा. चितरा कोलियरी में कार्यरत यूनियन भारतीय कोलियरी मजदूर सभा का एढोक कमेटी का गठन आनन-फानन मंे गलत ढंग से किया गया है. यह बात कोलियरी कर्मचारी सह मजदूर नेता प्रसादी दास ने कही. उन्होंने कहा कि मैं पूर्व से भारतीय कोलियरी मजदूर सभा यूनियन में सचिव के पद पर कार्यरत हूं और मुझे केंद्रीय कमेटी के द्वारा कोई भी पत्र नहीं भेजा गया है और कुछ ठेकेदार व बिचौलिये किस्म के लोगों ने गलत ढंग से भारतीय कोलियरी मजदूर सभा यूनियन का गठन किया है. इन बातों को लेकर सेंट्रल कमेटी को सूचित किया जायेगा.