प्रांतीश कुश्ती प्रतियोगिता में निर्भीक ने निकाला मेडल
-जमशेदपुर के कदमा में हुई भारतीय शैली प्रांतीय कुश्ती प्रतियोगिता-प्रांत के जुटे थे पहलवान- देवघर से अमित झा के नेतृत्व में गये थे सात पहलवान टाटासंवाददाता, देवघरजमशेदपुर के कदमा में आयोजित दो दिवसीय भारतीय शैली स्व वृज मंगल सिंह गुर्ज प्रांतीय कुश्ती प्रतियोगिता में देवघर के खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन किया. जिले के निर्भीक यादव […]
-जमशेदपुर के कदमा में हुई भारतीय शैली प्रांतीय कुश्ती प्रतियोगिता-प्रांत के जुटे थे पहलवान- देवघर से अमित झा के नेतृत्व में गये थे सात पहलवान टाटासंवाददाता, देवघरजमशेदपुर के कदमा में आयोजित दो दिवसीय भारतीय शैली स्व वृज मंगल सिंह गुर्ज प्रांतीय कुश्ती प्रतियोगिता में देवघर के खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन किया. जिले के निर्भीक यादव ने सिल्वर पदक पर कब्जा जमाया है. उन्हें मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. देवघर से अमित झा के नेतृत्व में सात खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जमशेदपुर गये थे. इसमें छह खिलाड़ी हारने के बाद भी दर्शकों का मन जीतने में सफल रहे. इस संबंध में अमित झा ने बताया कि जिला प्रशासन से मदद मिले तो यहां के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय व अंतर राष्ट्रीयस्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं. यहां के खिलाडि़यों में प्रतिभा की कमी नहीं है. समुचित सुविधा का अभाव रहने के बाद भी प्रांतीय प्रतियोगिता में अपनी पहचान बनाने में जिले के खिलाड़ी सफल रहे. विदित हो कि देवघर से विनोद टुडू, स्लिप टुडू, मनीष किस्कू, विजय सोरेन, राम किस्कू, विपूल कुमार, निर्भिक यादव आदि ने हिस्सा लिया.