ऑटो पलटा, तीन महिला समेत चार लोग जख्मी, एक रेफर
फोटो नहीं हो सका है – सभी लोग पूजा के लिए झूमराज स्थान जा रहे थे – सुबह लगभग 5.30 बजे चकाई के समीप असंतुलित होकर ऑटो पलट गया -सभी घायल मलहारा के रहने वाले बताये जाते हैं- चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर एक को किया रेफर व शेष को घर भेजा संवाददाता, देवघर अहले […]
फोटो नहीं हो सका है – सभी लोग पूजा के लिए झूमराज स्थान जा रहे थे – सुबह लगभग 5.30 बजे चकाई के समीप असंतुलित होकर ऑटो पलट गया -सभी घायल मलहारा के रहने वाले बताये जाते हैं- चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर एक को किया रेफर व शेष को घर भेजा संवाददाता, देवघर अहले सुबह देवघर-चकाई मुख्य मार्ग पर झूमराज स्थान जा रहा श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पलट गयी. इस घटना में तीन महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में मंजू देवी(50), पिंकी देवी(28), मीना देवी(46) व अजय कुमार(25) शामिल हैं. ये सभी मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत मलहारा गांव के रहने वाले बताये जाते हैं. घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परिवार के सभी लोग तीन अलग-अलग ऑटो में सवार होकर जमुई जिला स्थित झूमराज स्थान के लिए रवाना हुए. इसी क्रम में चकाई के समीप सुबह 5.30 बजे तेज गति से चल रही ऑटो असंतुलित होकर पलट गयी, जिसमें चार-पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. परिजनों व स्थानीय लोगों की मदद से सभी लोगों को दूसरे ऑटो में उठाकर देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. सुबह (7 से 7.30 बजे) ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने उन सभी का प्राथमिक उपचार किया. मगर मंजू देवी की स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. शेष अन्य को परिजनों के साथ घर के लिए रवाना कर दिया.