मनरेगा आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में की लंबित योजना की समीक्षा
देवघर : मनरेगा आयुक्त एके सिंह ने बुधवार को रांची से वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिये देवघर में मनरेगा की लंबित योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान मनरेगा की लंबित योजनाओं को पूर्ण कराने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया. देवघर में दो हजार से अधिक पुरानी योजनाएं लंबित है. इसमें कई योजनाएं दो वित्तीय वर्ष […]
देवघर : मनरेगा आयुक्त एके सिंह ने बुधवार को रांची से वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिये देवघर में मनरेगा की लंबित योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान मनरेगा की लंबित योजनाओं को पूर्ण कराने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया. देवघर में दो हजार से अधिक पुरानी योजनाएं लंबित है. इसमें कई योजनाएं दो वित्तीय वर्ष पुराना है. इसमें रोड व तालाब मरम्मत जैसी योजनाएं हैं.आयुक्त ने मनरेगा के तहत सिंचाई कूप को बरसात से पहले पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सिंचाई कूप की योजनावार समीक्षा करें व सप्ताह भर में सभी सिंचाई योजनाओं को पूर्ण करायें. उन्होंने मनरेगा के मजदूरी भुगतान संबंधित मामले की भी समीक्षा की. वीडियो कान्फ्रेंसिंग में डीडीसी मीना ठाकुर समेत अन्य मनरेगा कर्मी थे.