सदर अस्पताल के चिकित्सकों की डयूटी में आंशिक बदलाव
संवाददाता, देवघर सदर अस्पताल प्रबंधन की ओर से अस्पताल के चिकित्सकों की डयूटी में आंशिक बदलाव किया गया है. प्रबंधन ने बुधवार को सर्जिकल आउटडोर में डॉ रवि रंजन की, शुक्रवार को डॉ सोबान मुर्मू की तथा माह के पांचवे रविवार की रात्रि में डॉ रवि रंजन की डयूटी लगायी गयी है. जबकि महिला ओपीडी […]
संवाददाता, देवघर सदर अस्पताल प्रबंधन की ओर से अस्पताल के चिकित्सकों की डयूटी में आंशिक बदलाव किया गया है. प्रबंधन ने बुधवार को सर्जिकल आउटडोर में डॉ रवि रंजन की, शुक्रवार को डॉ सोबान मुर्मू की तथा माह के पांचवे रविवार की रात्रि में डॉ रवि रंजन की डयूटी लगायी गयी है. जबकि महिला ओपीडी में सप्ताह के दो-दो दिन डॉ रवि रंजन, डॉ परमजीत कौर व डॉ सिम्मी की डयूटी लगायी गयी है. ताकि अस्पताल पहुंचने वाली महिला मरीज का समुचित इलाज किया गया.