बिजली संकट बरकरार लोगों की बढ़ी परेशानी
मांग 85 मेगावाट, आपूर्ति महज 45 से 50 मेगावाट गलियों एवं मुहल्लों में पसरा रहा अंधेरा ऊमस भरी गरमी में व्याकुल रहे लोग जेनेरेटर की रोशनी से रोशन रहा चौक-चौराहा देवघर : देवघरवासियों को गरमी से राहत नहीं मिल रही है. ऊपर से बिजली संकट ने लोगों को बेहाल कर रखा है. शुक्रवार को भी […]
मांग 85 मेगावाट, आपूर्ति महज 45 से 50 मेगावाट
गलियों एवं मुहल्लों में पसरा रहा अंधेरा
ऊमस भरी गरमी में व्याकुल रहे लोग
जेनेरेटर की रोशनी से रोशन रहा चौक-चौराहा
देवघर : देवघरवासियों को गरमी से राहत नहीं मिल रही है. ऊपर से बिजली संकट ने लोगों को बेहाल कर रखा है. शुक्रवार को भी देवघर में बिजली आपूर्ति की स्थिति काफी लचर रही. शहर के अधिकांश हिस्सों में दोपहर के वक्त बिजली गुल रही. अधिकांश फीडरों से रोटेशन में बिजली की आपूर्ति की जा रही थी. लोगों को औसतन दो घंटे पर एक घंटे बिजली मिल रही थी. शाम के वक्त भी यही हालात रहा. शहर के अधिकांश चौक-चौराहा जेनरेटर की लाइट से रोशन हो रहा था.
गलियों एवं मुहल्लों में अंधेरा पसरा रहा. ऊमस भरी गरमी में बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था से लोगों में काफी आक्रोश था. सकरुलर रोड के दीपक कुमार, विधु भूषण सरकार पथ के धीरेंद्र कुमार, वीआइपी चौक के राहुल, विलियम्स टाउन के अजीत कुमार आदि ने कहा कि विभाग हर बार नियमित रूप से बिजली आपूर्ति का दावा तो करती है लेकिन, स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है. भीषण गरमी में भी बिजली की आपूर्ति काफी खराब है. देवघरवासी विभाग से लगातार गुहार लगा रहे हैं.
लेकिन, विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं किया जाता है. विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो देवघर में बिजली की कुल खपत 85 मेगावाट से अधिक है. लेकिन, आपूर्ति महज 45 से 50 मेगावाट हो रही है.