22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच कर होगी कार्रवाई

सारठ बाजार: पथ निर्माण विभाग द्वारा 32 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे सारठ-बस्ती पालोजोरी सड़क में घटिया निर्माण कार्य देख सपीकर शशांक शेखर भोक्ता बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में किसी तरह की लापरवाही व अनियमितता बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने मौके पर मौजूद कार्यकारी एजेंसी के मुंशी महेन्द्र सिंह […]

सारठ बाजार: पथ निर्माण विभाग द्वारा 32 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे सारठ-बस्ती पालोजोरी सड़क में घटिया निर्माण कार्य देख सपीकर शशांक शेखर भोक्ता बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में किसी तरह की लापरवाही व अनियमितता बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने मौके पर मौजूद कार्यकारी एजेंसी के मुंशी महेन्द्र सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि ढलाई में जो मिट्टी मिल रहा है वह आपको दिख नहीं रहा है क्या? पूरे रोड के निर्माण कार्यो की जांच करवाकर सभी पर कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा.

वहीं सड़क में हो रहे ढलाई कार्य के दौरान एक भी विभागीय अंभियंता नहीं देख विभाग पर भी बरस पड़े. स्पीकर ने कहा कि सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत कई बार ग्रामीणों द्वारा भी की गई थी. आज मौके पर अनियमितता देखने को मिला भी. स्पीकर ने कहा कि यह सड़क मेरे ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. इसलिए जल्द ही सक्षम एजेंसी/अधिकारी से जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर मणि राय, सांसद प्रतिनिधि इश्तियाक मिर्जा, सत्यनारायण भोक्ता, निर्मल शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.

क्या कहतें हैं अधिकारी : इस संबध में पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता जयप्रकाश नारायण सिंह ने कहा कि उक्त सड़क के निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश कई बार कॉन्ट्रेक्टर्स को दिया गया है. फिर भी अगर लापरवाही की शिकायत मिलती है तो जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें