विभागीय पेच के कारण एमडीएम बंद
सारठ: सारठ कन्या मध्य विद्यालय में पिछले 13 दिनों से मध्याह्न् भोजन बंद पड़ा है. जिससे आये दिन छात्रओं की उपस्थिति घटती जा रही है. बताया जाता है कि स्कूल में 449 छात्रएं नामांकित हैं. बताया जाता है कि विभागीय पेच के कारण 21 मई से छात्रएं मध्याह्न् भोजन से वंचित हैं. जानकारी के अनुसार, […]
सारठ: सारठ कन्या मध्य विद्यालय में पिछले 13 दिनों से मध्याह्न् भोजन बंद पड़ा है. जिससे आये दिन छात्रओं की उपस्थिति घटती जा रही है. बताया जाता है कि स्कूल में 449 छात्रएं नामांकित हैं. बताया जाता है कि विभागीय पेच के कारण 21 मई से छात्रएं मध्याह्न् भोजन से वंचित हैं. जानकारी के अनुसार, बीइइओ प्रत्येक विद्यालय में माहवार 15 हजार रुपये खर्च करने के लिए निर्धारित है. इससे अधिक खर्च होने पर बीइइओ की अनुमति के बाद ही राशि की निकासी हो सकती है.
कहते हैं अध्यक्ष
पिछले माह अप्रैल में मध्याह्न् भोजन मद में 6,031 से अधिक राशि खर्च हुई थी. प्रधानाध्यापक से अनुशंसा कराकर दो मई को ही बीइइओ कार्यालय में दिया.
प्रकाश वर्मा, अध्यक्ष, विप्रस
कहते हैं बीइइओ
पूर्व के अध्यक्ष का हस्ताक्षर सही नहीं था. इसलिए राशि नहीं दी गयी. एमडीएम चालू करने का निर्देश दिया गया है. विनोद कुमार सिंह, बीइइओ