बाबा मंदिर की छत पर दौड़ा करंट, हादसा टला

देवघर: सोमवार को सुबह करीब आठ बजे बाबा मंदिर की छत पर करंट आने की सूचना से मंदिर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इसकी जानकारी तुरंत मंदिर विद्युत कर्मी अरुण राउत को दी गई. अरुण ने तुरंत मंदिर के पैनल रूम से कनेक्शन को डिस्कनैक्ट कर बड़ी दुर्घटना को टाल दिया. मालूम हो की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 8:45 AM
देवघर: सोमवार को सुबह करीब आठ बजे बाबा मंदिर की छत पर करंट आने की सूचना से मंदिर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इसकी जानकारी तुरंत मंदिर विद्युत कर्मी अरुण राउत को दी गई. अरुण ने तुरंत मंदिर के पैनल रूम से कनेक्शन को डिस्कनैक्ट कर बड़ी दुर्घटना को टाल दिया. मालूम हो की बाबा मंदिर की छत पर पगड़ी चढ़ाने के लिये भंडारियों का छत पर जमघट लगा रहता है. ऐसें में एक भंडारी का तार पर पैर पड़ते ही करंट का झटका लगा.

थोड़े ही देर में तार से धुआं निकलने लगा. मेंटनेंस का अभाव, टेप लगा कर चल रहा काम : बाबा मंदिर में केवल तार में करीब एक साल से मेंटनेंस का काम नहीं हुआ है. वर्तमान में लिकेज तार पर टेप लगा कर काम चलाया जा रहा है. टेप के कड़ी धूप में गल जाने की वजह से करंट की घटना को बढ़ावा मिल रहा है. मालूम हो की मंदिर प्रबंधन की ओर से साल में एक बार o्रावणी मेला के पूर्व ही मेंटनेंस का कार्य किया जाता है.

कहते हैं मंदिर प्रभारी
बाबा मंदिर के प्रभारी पदाधिकरी बीके झा ने कहा कि मंदिर की छत पर हाइटेंशन तार को हटाने काम चल रहा था. इसी में छोटा तार कट गया. लेकिन जेइ को जांच करने की बात कही गयी है. पाठक धर्मशाला से पैनल रूम को हटा कर मंदिर कार्यालय में शिफ्ट किया जायेगा. उसके पूर्व मंदिर में सभी केवल को पैनल में सुव्यवस्थित करने की तैयारी चल रही है. मेले के पूर्व सभी काम को पूरा कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version