एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक को शो-कॉज

देवघर: एसडीओ जय ज्योति सामंता ने नन बैंकिंग कंपनी के मामले में एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक से को शो-कॉज किया है. इस संबंध में गुरुवार को पत्र जारी करते हुए कहा कि नन बैंकिंग कंपनियों का खाता फ्रिज करने के निर्देश के बावजूद किस आधार पर संबंधित खाते से संचालन जारी रहा. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2013 8:46 AM

देवघर: एसडीओ जय ज्योति सामंता ने नन बैंकिंग कंपनी के मामले में एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक से को शो-कॉज किया है. इस संबंध में गुरुवार को पत्र जारी करते हुए कहा कि नन बैंकिंग कंपनियों का खाता फ्रिज करने के निर्देश के बावजूद किस आधार पर संबंधित खाते से संचालन जारी रहा.

साथ ही एसडीओ ने कहा कि 18 सितंबर को बैंक द्वारा उपलब्ध कराये गये स्टेटमेंट में दो अलग-अलग तिथियों में एटीएम ग्रुप ऑफ कंपनी व युगांतर नामक नन-बैंकिंग कंपनियों का क्रमश: 29 मई व 18 सितंबर तक खाता का संचालन होता रहा.

एसडीओ ने शाखा प्रबंधक से खाता संचालन को लेकर शो-कॉज किया. विभागीय सूत्रों की मानें तो शाखा प्रबंधक ने अपनी ओर से जवाब भी दे दिया है. मगर संतोष जनक जवाब नहीं रहने के कारण उच्चधिकारी के निर्देशों का उल्लंघन व लोक सेवा जमा राशि की अनियमितता में संलिप्तता मानते हुए जवाब सरकार के पास भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version