नवीन को जसीडीह थाने की कमान असीम बने महिला थाना प्रभारी
देवघर: विधि-व्यवस्था के मद्देनजर एसपी पी मुरुगन ने जिले के 16 एसआइ को इधर से उधर किया है. इस दौरान एसपी द्वारा कई थाना प्रभारियों को भी बदल दिया गया है. इस संबंध में पुलिस कार्यालय से एसपी ने जिलादेश जारी कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक जसीडीह के थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो […]
मिली जानकारी के मुताबिक जसीडीह के थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को चितरा थाना प्रभारी, नगर थाने के एसआइ नवीन सिंह को जसीडीह थाना प्रभारी, पालोजोरी थाना प्रभारी बिनेश लाल को सारवां थाना प्रभारी, सारवां थाना प्रभारी एनडी राय को पालोजोरी थाना प्रभारी, अभियोजन कोषांग से धर्मनाथ ठाकुर को मधुपुर थाना प्रभारी, मधुपुर थाना प्रभारी जयराम प्रसाद को अभियोजन कोषांग, सारठ थाना के एसआइ अशोक कुमार पासवान को करौं थाना प्रभारी, करौं थाना प्रभारी सुदामा चौधरी को कुंडा थाना प्रभारी, मारगोमुंडा थाने के जेएसआइ शशिभूषण कुमार को मारगोमुंडा थाना प्रभारी, नगर थाने के एसआइ असीम कमल टोपनो को महिला थाना प्रभारी, सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी सुमन सिन्हा को मोहनपुर थाना प्रभारी, पुलिस लाइन से एसआइ विजय चौधरी को सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी, जसीडीह थाने से एसआइ दिलीप दास को नगर थाने में जेएसआइ, महिला थाना प्रभारी विक्टोरिया टोप्पो को नगर थाना, पुलिस केंद्र से एसआइ पुनीत उरांव को चितरा थाना व मोहनपुर थाना प्रभारी अजय कुमार को देवीपुर थाने में पोस्टिंग की गयी है. नवपदस्थापित पुलिस अधिकारियों को अविलंब नये स्थान में योगदान का निर्देश भी दिया गया है.