योजनाओं की प्रगति धीमी, लटका है करोड़ों का काम

देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव एवं देवघर नगर निगम चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से देवघर में विकास कार्य ठप हो गया था. झारखंड विधानसभा चुनाव से पूर्व सूबे के तत्कालीन नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान ने करीब 25 करोड़ की लागत वाली योजनाओं का शिलान्यास किया था. आनन-फानन में काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 8:41 AM
देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव एवं देवघर नगर निगम चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से देवघर में विकास कार्य ठप हो गया था. झारखंड विधानसभा चुनाव से पूर्व सूबे के तत्कालीन नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान ने करीब 25 करोड़ की लागत वाली योजनाओं का शिलान्यास किया था. आनन-फानन में काम शुरू किया गया. लेकिन, आदर्श आचार संहित की वजह से योजना कार्य आगे नहीं बढ़ पाया.
झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद देवघर नगर निगम चुनाव के लिए आदर्श आचार संहित जारी कर दिया गया. नतीजा पुन: एक बार देवघर में विकास कार्यो की प्रगति पर ब्रेक लग गया था. अब नगर निगम चुनाव संपन्न हो गया है तो लोगों को उम्मीद जगने लगी है कि योजना कार्यो में तेजी आयेगी. आदर्श आचार संहिता की वजह से देवघर नगर निगम क्षेत्र में करीब 25 करोड़ रुपये से होने वाला विकास कार्य पर ग्रहण लग गया था.

इसमें प्रमुख रूप से शिवगंगा की साफ -सफाई के लिए 10.85 करोड़ की लागत से लगने वाला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, एक करोड़ की लागत से मीना बाजार में मल्टीप्लेक्स मार्केट कॉम्पलेक्स का निर्माण, 10 करोड़ की लागत से सीवरेज एंड ड्रेनेज स्टिम का निर्माण, एक करोड़ की लागत से मानसरोवर, 95 लाख की लागत से जलसार पार्क एवं 50-50 लाख की लागत से जसीडीह एवं रोहिणी शहीद पार्क का जीर्णोद्वार का काम करना है. वर्तमान समय में भी कार्यो की प्रगति काफी धीमा है.

Next Article

Exit mobile version