यूरिया व थर्मल पावर प्लांट लगाने की योजना

देवघर: झारखंड में अडानी ग्रुप का 50 हजार करोड़ निवेश करने की मंजूरी राज्य सरकार द्वारा दिये जाने के बाद अडानी ग्रुप राज्य के कई प्रमुख जगहों पर उद्योग स्थापना के लिए जमीन तलाश रही है. इसी क्रम में अडानी ग्रुप के झारखंड हेड राजेश झा के नेतृत्व में टीम देवघर आयी व गोड्डा सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 8:36 AM

देवघर: झारखंड में अडानी ग्रुप का 50 हजार करोड़ निवेश करने की मंजूरी राज्य सरकार द्वारा दिये जाने के बाद अडानी ग्रुप राज्य के कई प्रमुख जगहों पर उद्योग स्थापना के लिए जमीन तलाश रही है. इसी क्रम में अडानी ग्रुप के झारखंड हेड राजेश झा के नेतृत्व में टीम देवघर आयी व गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के साथ टीम ने जमीन का जायजा लिया. टीम ने देवघर प्रखंड के पिछड़ीबाद व देवीपुर प्रखंड के बुची गांव में जमीन का निरीक्षण किया.

निरीक्षण में एसी भगवान झा व देवघर सीओ शैलेश कुमार भी थे.अडानी ग्रुप को प्रथम चरण पर करीब पांच हजार एकड़ जमीन की आवश्यकता है. पांच हजार एकड़ जमीन पर यूरिया, थर्मल पावर प्लांट समेत गैस प्लांट की स्थापना की योजना है. सीओ ने बताया कि पिछड़ीबाद में कई मौजा में मिलकर करीब चार हजार एकड़ जमीन है. इसमें महज 300 से 400 की आबादी जमीन पर है, शेष जमीन खाली पड़ी हुई. जबकि बुची गांव में पांच हजार एकड़ से भी अधिक जमीन खाली पड़ी हुई है. अडानी ग्रुप ने बुची गांव की जमीन पर दिलचस्पी दिखायी व इसे योग्य बताया. राजेश झा ने कहा कि प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए पर्याप्त मात्र में पानी व कोयला की आवश्यकता है. अगर सुलभ तरीके से पानी व कोयला आपूूर्ति हो जाये तो देवघर में यूरिया, थर्मल पावर प्लांट व गैस प्लांट की स्थापना में देरी नहीं होगी व देवघर का औद्योगिक विकास होगा.

उद्योग से संताल में आयेगा बदलाव : सांसद

सांसद श्री दुबे ने कहा कि पिछड़ीबाद व बुची दोनों जगहों पर पर्याप्त जमीन है. बुची गांव तो बिल्कुल योग्य स्थान पर है. बगल में मधुपुर रेलवे स्टेशन व कूूछ दूरी पर देवघर एयरपोर्ट तैयार हो जायेगा. मधुपुर में रेलवे साइडिंग भी है. प्रोजेक्ट लगाने के लिए बेहतर कनेक्टिीविटी है.साहिबगंज या सुल्तानगंज से गंगा का पानी लाया जा सकता है. उद्योग लगने से इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होगी. देवघर ही नहीं, पूरा संताल परगना में बदलाव आयेगा. टीम ने वापस सर्किट हाउस पहुंचकर सांसद व अधिकारियों के साथ बैठक की. प्रशासन से जल्द ही जमीन की रिपोर्ट तैयार कर अडानी ग्रुप को जमीन का ब्यौरा सौंपेगी. इस अवसर पर मधुपुर नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, मोती सिंह, राकेश रंजन बुलबुल, मुकेश पाठक, देवता पांडेय, हरि किशोर सिंह व संजय राय आदि थे.

Next Article

Exit mobile version