देवघर: झामुमो कार्यकर्ताओं ने जसीडीह स्टेशन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीएम से मांग की है कि बीपीएल का पुन: सर्वेक्षण किया जाय और प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा बराबर मुखिया को परेशान किया जा रहा है.
इस पर रोक लगाया जाय. इस अवसर पर पार्टी के जिला सचिव संजय कुमार शर्मा, विपिन यादव, सरोज सिंह, रंजीत पंडित, राजा राम राउत, जीतन राम, संजु मुमरू, चंद्रकांत गुप्ता, मुन्ना चौधरी, हरि शंकर पत्रलेख व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.