कब बहुरेंगे पार्को के दिन. जलसार पार्क जजर्र, हरिहरबाड़ी पार्क गायब
देवघर : देवघर शहर में बच्चों के मनोरंजन के लिए नगर विकास विभाग ने दो पार्क का निर्माण करवाया था. लेकिन कुछ ही सालों में पार्क गायब होने की स्थिति में है. जलसार पार्क में तो बच्चों के मनोरंजन के लिए कुछ भी नहीं बचा है वहीं हरिहरबाड़ी पार्क तो गायब ही हो गया है. […]
देवघर : देवघर शहर में बच्चों के मनोरंजन के लिए नगर विकास विभाग ने दो पार्क का निर्माण करवाया था. लेकिन कुछ ही सालों में पार्क गायब होने की स्थिति में है. जलसार पार्क में तो बच्चों के मनोरंजन के लिए कुछ भी नहीं बचा है वहीं हरिहरबाड़ी पार्क तो गायब ही हो गया है. क्योंकि हरिहरबाड़ी पार्क को खत्म करके उसकी जगह शिवगंगा फिल्टरेशन प्लांट का काम चल रहा है.
इस तरह सरकारी राशि का दुरुपयोग हुआ. राशि भी खर्च हुई, पार्क तैयार हुआ लेकिन कुछ ही दिनों में दोनों पार्क खत्म हो गया है. अब यहां न बच्चे आते हैं और न ही उनके कोई पर्यटक. अब देवघर नगर निगम में नया बोर्ड का गठन होने वाला है. अब शहर के लोगों को, खास कर बच्चों को उम्मीद है कि नया निगम बोर्ड उनके मनोरंजन के लिए इन पार्क का जीर्णोद्धार करवायेगा.
मनोरंजन लायक नहीं बचा कोई सामान
हरिहरबाड़ी पार्क में म्यूजिकल फाउंटेंन, वाटर मेरी गो राउंड, झूला आदि था. पार्क कई सालों से बंद रहने के कारण सारा मनोरंजन का सामान जर्ज हो गया था. फिल्टरेशन प्लांट का काम शुरू होने के कारण पार्क का सारा जजर्र सामान निगम उठा ले गया. इस पार्क का निर्माण् 2007 में करवाया गया था.
वहीं जलसार पार्क में बोटिंग बंद है क्योंकि बोर्ट भी जजर्र है और तालाब में पानी की जगह जलकुंभी ने ले ली है. टॉय ट्रेन, झूला, वाटर मेरी-गो-राउंड सभी जजर्र होकर टूट गये हैं. एक मिक्की माउस था, वह भी गायब हो गया. पार्क में झाड़ी व जंगल भर आया है. इस तरह यहां बच्चों के खेलने के लिए कुछ भी नहीं बचा है.