डीपीआरओ जवाहर से मंडल कारा में पूछताछ शुरू
देवघर: महिला से यौन शोषण करने तथा विधवा से दुष्कर्म प्रयास के मामलों के आरोपित जवाहर कुमार से मंडल कारा में पूछताछ करने का आदेश सीजेएम वीणा मिश्र ने दे दी है.यह आदेश आइओ प्रफुल्लित कुजूर द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में दिया गया है. आइओ ने काराधीन आरोपित जवाहर कुमार से पूछ ताछ […]
देवघर: महिला से यौन शोषण करने तथा विधवा से दुष्कर्म प्रयास के मामलों के आरोपित जवाहर कुमार से मंडल कारा में पूछताछ करने का आदेश सीजेएम वीणा मिश्र ने दे दी है.यह आदेश आइओ प्रफुल्लित कुजूर द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में दिया गया है.
आइओ ने काराधीन आरोपित जवाहर कुमार से पूछ ताछ करने तथा सफाई बयान दर्ज करने की अनुमति न्यायालय से देवघर महिला नगर थाना कांड संख्या 156/13 में मांगा था. सीजेएम ने आवेदन को स्वीकृत करते हुए उक्त आदेश दिया.
कोर्ट से आदेश मिलते ही मंडल कारा में आइओ ने मामले की जानकारी के लिए पूछताछ आरंभ कर दी है. इस दौरान कई राज सामने आ सकते हैं.इस मामले में अगली पेशी की तिथि 18 मई 2013 को निर्धारित की गयी है.