मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चरण की शुरुआत आज से

देवघर: केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना मिशन इंद्रधनुष अभियान के तीसरे चरण की शुरूआत आठ जून से होगी. इस बाबत रविवार की शाम सदर अस्पताल के उपाधीक्षक कक्ष में अभियान की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सिविल सजर्न डॉ दिवाकर कामत कर रहे थे. उन्होंने अभियान के तहत प्रखंडवार तैयारियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 7:40 AM
देवघर: केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना मिशन इंद्रधनुष अभियान के तीसरे चरण की शुरूआत आठ जून से होगी. इस बाबत रविवार की शाम सदर अस्पताल के उपाधीक्षक कक्ष में अभियान की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सिविल सजर्न डॉ दिवाकर कामत कर रहे थे.

उन्होंने अभियान के तहत प्रखंडवार तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही एक प्रखंड क्षेत्र में कमी रहने की बात पर फौरन समस्या का निदान करते हुए आवश्यक सलाह दी. बैठक में डीएस डॉ सोबान मुमरू, डीएलओ सह नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील सिन्हा, डीआरसीएचओ डॉ सुधीर प्रसाद, एसएमओ डॉ रौशन अन्ना थामस, यूनिसेफ के जिला-कोर्डिनेटर पंकज कुमार आदि शामिल थे. उल्लेखनीय है कि मिशन इंद्रधनुष साल के चार महीनों (अप्रैल,मई,जून व जुलाई) में चलाया जाना है. इसके लिए सात तारीख से 14 तक का समय निर्धारित है. मगर जून महीने में सात तारीख रविवार पड़ जाने के कारण यह अब आठ जून से शुरू होगा.

डीडीसी करेंगी आज उद्घाटन
देवघर. सोमवार की सुबह डीडीसी मीना ठाकुर सदर अस्पताल में मिशन इंद्रधनुष अभियान के तीसरे चरण की शुरूआत करेंगी. इस दौरान पोलियो व अन्य आवश्यक दवाइयों की खुराक नवजात को पिलायेंगी. मौके पर सीएस,डीएस, डीआरसीएचओ समेत स्वास्थ्य विभाग कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version