21 जून को 5000 से अधिक लोग करेंगे योग

देवघर. देवघर में 21 जून को विश्व योग दिवस शानदार तरीके से मनाया जायेगा. इस अवसर पर तिवारी चौक स्थित पतंजलि कार्यालय में योग कार्यक्रम रखा जायेगा. इसमें एक साथ पांच हजार से अधिक लोगों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. इसको सफल बनाने के लिए तिवारी चौक स्थित पतंजलि कार्यालय में बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 7:41 AM
देवघर. देवघर में 21 जून को विश्व योग दिवस शानदार तरीके से मनाया जायेगा. इस अवसर पर तिवारी चौक स्थित पतंजलि कार्यालय में योग कार्यक्रम रखा जायेगा. इसमें एक साथ पांच हजार से अधिक लोगों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. इसको सफल बनाने के लिए तिवारी चौक स्थित पतंजलि कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया.

इसमें पतंजलि के सभी पांचों विंग के पदाधिकारी शामिल हुए. इसमें सर्वसम्मति से विश्व योग दिवस सफल बनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए गांव-गांव, गली-मुहल्ले में जन संपर्क अभियान सोमवार से शुरू किया जायेगा.

इसमें प्रत्येक टीम बारी-बारी से संपर्क कर योग दिवस में योग करने के लिए निमंत्रण देगी. इसमें युवा संगठन अपनी ओर से अलग से एक गांव-एक रात कार्यक्रम का आयोजन करेगी. इसमें युवा प्रभारी अनुज वर्णवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता प्रत्येक रात अलग-अलग गांव में रूक कर योग का प्रचार-प्रसार करेंगे. बैठक में दिनेश राणा, सुरेश कुमार, आलोक कुमार, अंजनी मिश्र, विजया सिंह, पुष्पांजलि, आभा मंडल, पुष्पा वर्णवाल, प्रेम लता, अलका, संतोष कुमार, बबलू, मोहन, सत्येंद्र, पवन, चितरंजन, अजीत आदि दर्जनों महिला-पुरुष उपस्थित थे.