सावन में 47.28 लाख भक्त पहुंचे बाबाधाम, 6.62 करोड़ हुई आय
श्रावणी मेला, 2024 में 19 अगस्त तक कुल 47,28,544 कांवरियों द्वारा बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया गया है. वहीं बाबा मंदिर की कुल आय 6,62,02,312.00 रुपये रही.
संवाददाता, देवघर सोमवार को डीसी विशाल सागर व एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग की अध्यक्षता में देवघर सर्किट हाउस में अंतिम साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीसी विशाल सागर ने कहा कि श्रावणी मेला, 2024 में 19 अगस्त तक कुल 47,28,544 कांवरियों द्वारा बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया गया है, जिनमें बाह्य अरघा के माध्यम से जलार्पण करने वाले 13,8425 श्रद्धालु शामिल हैं. डीसी ने कहा कि 19 अगस्त तक बाबा मंदिर की कुल आय 6,62,02,312.00 रुपये रही, जिसमें मंदिर के अन्य स्त्रोतों से आय भी शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेला क्षेत्र में कुल 35 अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र लगाये गये थे व इन स्वास्थ्य केंद्रों में 19 अगस्त तक कुल 2,12,735 श्रद्धालुओं का इलाज किया गया है. इसमें 1,43,516 पुरुष, 59775 महिलाएं व 9444 बच्चे शामिल हैं. परिवहन विभाग द्वारा अन्य राज्य के निबंधित व्यवसायिक वाहनों से झारखंड राज्य प्रवेश शुल्क (अन्य राज्य पथ कर) के रूप में कुल 1,60,43,175 रुपये की प्राप्ति हुई है. डीसी ने बताया कि मेला क्षेत्र में नगर निगम द्वारा 1,490 सफाईकर्मी द्वारा मेला क्षेत्र की साफ-सफाई का कार्य किया गया. इसके अतिरिक्त सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में कुल 31 सूचना-सह-सहायता केंद्र लगाये गये थे, ताकि इन सूचना केंद्रों के माध्यम से बिछुड़े हुए कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया जा सके. डीसी ने कहा कि इस वर्ष जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया गया कि यहां आगंतुक कांवरियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े. इसके लिए मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सभी लोगों द्वारा पूरी तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया गया है. अगले वर्ष यहां आगंतु श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधा मुहैया करायी जाये. डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन प्रयासरत है कि श्रावणी मेला के ही तरह भादो मेला में भी श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा मुहैया करायी जाये. इस दौरान विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों को डीसी व एसपी ने सम्मानित किया. इस मौके पर डीडीसी नवीन कुमार, मधुपुर एसडीओ आशीष अग्रवाल, एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती आदि थे. हाइलाइट्स सावन में कांवरियों को नहीं हुई कोई कठिनाई : डीसी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है