मौर्या एक्सप्रेस में चोरी को लेकर हुई छापेमारी

मधुपुर : मौर्या एक्सप्रेस (डाउन) के एसएलआर बोगी में शुक्रवार की रात हुई लाखों के जूता व चप्पल चोरी मामले में आरपीएफ, मधुपुर के इंस्पेक्टर इंचार्ज अरविंद कुमार के नेतृत्व में जामताड़ा व बोदमा के बीच कई स्थानों में छापेमारी की गयी. इधर, चोरों द्वारा चोरी के नये तरीके को लेकर भी तरह–तरह की चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2013 2:56 AM

मधुपुर : मौर्या एक्सप्रेस (डाउन) के एसएलआर बोगी में शुक्रवार की रात हुई लाखों के जूता चप्पल चोरी मामले में आरपीएफ, मधुपुर के इंस्पेक्टर इंचार्ज अरविंद कुमार के नेतृत्व में जामताड़ा बोदमा के बीच कई स्थानों में छापेमारी की गयी. इधर, चोरों द्वारा चोरी के नये तरीके को लेकर भी तरहतरह की चर्चा हो रही है.

बताया जाता है कि चोरों ने एसएलआर बोगी का ताला सील नहीं तोड़ा, बल्कि गार्ड एसएलआर बोगी के बीच शौचालय को काटकर अंदर प्रवेश किया. एसएलआर बोगी का लॉक अंदर से खोल कर समान एक जगह नहीं गिरा कर कई जगहों पर गिराया गया. इस दौरान सभी स्टेशनों पर बोगी का सील सही पाकर ट्रेन आगे बढ़ाता गया तथा रेल पुलिस को चोरी का संदेह भी नहीं हुआ.

मामले का खुलासा तब हुआ जब चोर एसएलआर बोगी के एक गेट को खुला छोड़ कर चितरंजन स्टेशन के पहले उतर गये. चोरों ने 16 पेटी जूता चप्पलों की चोरी कर ली. इसकी अनुमानित कीमत दो लाख से अधिक बतायी जाती है. मामले में आरपीएफ ने तत्काल छापेमारी कर जामताड़ा बोदमा के बीच से दो पेटी सामान बरामद कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version