जूनियर में सुप्रिया व सीनियर में सोनी प्रथम

देवघर : डॉल्फिन डांस ग्रुप के तत्वावधान में डॉल्फिन बिंदिया चमकेगी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जूनियर व सीनियर दो वर्गो में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़–चढ़ कर हिस्सा लिया. दोनों वर्गो से तीन–तीन प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया. इसके जूनियर वर्ग में सुप्रिया राज व सीनियर वर्ग में सोनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2013 3:27 AM

देवघर : डॉल्फिन डांस ग्रुप के तत्वावधान में डॉल्फिन बिंदिया चमकेगी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जूनियर सीनियर दो वर्गो में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. दोनों वर्गो से तीनतीन प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया.

इसके जूनियर वर्ग में सुप्रिया राज सीनियर वर्ग में सोनी केसरी ने चित्र में सही जगह पर बिंदिया लगा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि जूनियर वर्ग में प्रीति सिंह द्वितीय शालिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सीनियर वर्ग में सोनी देवी ने द्वितीय रीता बनर्जी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सह वार्ड पार्षद मनीषा साह विभा सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की. विजयी सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया. रूपम दुबे डिवेश रहाणो उदघोषक की भूमिका में थे.

कार्यक्रम को सफल बनाने में अजीत केसरी, विपिन दुबे, आदर्श सिंह, जयशंकर सिंह, कुंदन कुमार, अकील, गुड्डा, कृष्टि, माही, पल्लवी, साक्षी, प्रियंका, स्नेहा, अनु भारती, आकांक्षा, अपूर्वा, माला, रानी, अंजली, प्रतिमा, सुभी जायसवाल, ममता, पिंकु, रीता, भारती, सरिता, सरोजनी, सुप्रिया, ममता केसरी, काजल आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version